पौड़ीः होम क्वारंटाइन में हुई थी मौत, अब पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गांव किया सील

0
703
पौड़ी
File Photo
पौड़ी, विकासखंड पाबौ के पिपली गांव में होम क्वारंटाइन के दौरात मृत व्यक्ति का कोराना सैंपल पाजिटिव आने के बाद अब प्रशासन और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया गया है। पोस्टमार्टम करने वाली स्वास्थ्य टीम, पंचनामा भरने वाली पुलिस टीम और पंचों का सैंपल ले लिया गया है। मृतक के स्वजनों का भी सैंपल लिया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग उक्त व्यक्ति की मौत का कारण टीबी बता रहा है।
– 22 मई को पाबौ विकासखंड के पिपली गांव में हुई थी एक व्यक्ति की मौत
– गाजियाबाद से पिपली गांव आने पर किया गया था गृह एकांतवास
– सैम्पल की टेस्ट रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई, स्वास्थ्य विभाग ने कहा- टीबी से हुई मौत
दरअसल, 22 मई को पीपली गांव में होम क्वारंटाइन हो रहे शैलेंद्र चमोली की मौत हो गई थी। तब प्रशासन ने मौत का कारण टीबी की बीमारी बताया था। हालांकि एहतियात के तौर पर मृतक का कोराना सैंपल भी लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है। होम क्वारंटाइन में ही रहे मृतक के कोराना पॉजिटिव आने की सूचना पर प्रशासन सहित ग्रामीणों में भी हड़कंप मच गया है। सोमवार सुबह प्रशासन की टीम गांव में पहुंची और पूरे गांव को सील कर दिया। ग्राम प्रधान शकुंतला देवी ने बताया कि उक्त मृतक के संपर्क में गांव के कम से कम 60 लोग आए थे। मृतक के परिवार में मां, पत्नी और दो बच्चे हैं। प्रधान शकुंतला ने बताया कि प्रशासन के नियमों के तहत पूरे गांव को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।
नायब तहसीलदार रापमाल सिंह ने बताया कि पॉजिटिव आए मृतक के स्वजनों, पोस्टमार्टम करने वाली चिकित्सा टीम, पुलिस व पंचों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। गांव को सील कर दिया गया है। सीएमओ डा. मनोज बहुखंडी ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह उस समय होम क्वारंटाइन में था। हालांकि उसकी मौत टीबी से हुई है।
पुलिस चौकी का सारा स्टॉफ एकांतवास में
पाबौ चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन में रख दिया गया है। जो पूरी टीम पंचनामा की कार्यवाही में शामिल थी। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पाबौ में व्यवस्था के लिए अन्य पुलिस कर्मियों को भेजा जा रहा है।