अस्पताल पर बिना बिल भुगतान के शव न देने का आरोप

0
746

देहरादून। सहस्रधारा घूमने आए पति-पत्नी रविवार को नदी के तेज बहाव के चपेट में आ गये थे। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने नदी से बारह निकाला था। महिला को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने रात करीब एक बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं परिजनों ने अस्पताल पर शव देने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत डीएम से की है।
महिला सोनी और उसका पति गणेश निवासी ग्राम कन्नौज थाना कमतौल जिला दरभंगा बिहार के रहने वाले है जो यहां देहरादून में रायपुर पेट्रोल पंप के पास रहते है। रविवार दोपहर को दोनों साथ में सहस्रधारा घूमने गये थे। सोनी नदी में अपने हाथ पैर धो रही थी इस दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण बहाव की चपेट में आ गई। उसको बचाने के लिए पति गणेश भी नदी में कूद गया और वह भी नदी के बहाव में बहने लगा। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने गणेश को तत्काल उसे नदी से बाहर निकाल लिया। इतने में उसकी पत्नी सोनी नदी में बहते हुए कुछ दूर चली गई। स्थानीय लोगों व एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे भी नदी से बाहर निकाला गया। सोनी को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि शव के लिए अस्पताल ने 55 हजार रूपये की मांग कर रहा है। परिजनों ने इसकी शिकायत डीएम से की है। वहीं, अस्तपाल के एजीएम सनवीर का कहना है कि महिला को बचाए जाने के लिए हर संभवा प्रयास किया गया। उसके इलाज में आए खर्च के बारे में परिजनों से बताया गया ​था, लेकिन बिना पैसे दिए शव न देने का आरोप गलत है। परिजन अस्पताल के शव के लिए बैठे हुए है।