कोरोना के मद्देनजर देहरादून में तीन होटलों का अधिग्रहण

0
539
कोरोना
कोरोना वायरस (कोविड 19) के मद्देनजर संक्रमित व्यक्तियों काे डॉक्टरों के पर्यवेक्षण में क्वारंटाइन करने के लिए प्रशासन ने जनपद के तीन होटलों का अधिग्रहण किया है। यह होटल हैं- वाइस राय इन, सहारनपुर रोड निरंजनपुर, स्काई स्कैपरस जीएमएस रोड, मौजा कण्डोली एवं  दून कैसल, पटेलनगर सहारनपुर रोड हैं। इनमें क्रमशः 29 कमरे तथा 58 बेड, 37 कमरे तथा 76 बेड और 20 कमरे तथा 40 बेड हैं।  यह जानकारी जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को यहां दी।
सामुदायिक निगरानी और मोबाइल एटीएमः जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित भगत सिंह कालोनी को सामुदायिक निगरानी में रखने के आदेश दिए गए हैं। स्थानीय नागरिकों के अनुरोध पर इस कालोनी में पंजाब नेशनल बैंक की मोबाइल एटीएम  जनसुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
– संक्रमित  व्यक्ति डॉक्टरों के पर्यवेक्षण में इन होटलों में किए जाएंगे क्वारंटाइन
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को रोकने के दृष्टिगत राज्य में लाॅक डाउन अवधि के दौरान गैर जनपद एवं गैर प्रदेशों के जो प्रवासी देहरादून में फंसे हैं, उनके लिए  26 राहत शिविर बनाए गए हैं। इन शिविरों में कुल 578 व्यक्ति को ठहराया गया है। मंगलवार को चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं ने इन  शिविरों में रह रहे व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कांउसिलिंग प्रदान की।
1600 जनधन खाताधारकों ने की निकासीः  उधर, प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों को उनकी खाता संख्या के अंतिम अंक के अनुसार खाते से धन निकासी की दी गई अनुमति के क्रम में मंगलवार को जनपद में विभिन्न बैंकों से 1600 लाभार्थियों ने अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की है।