पर्यटकों के लिए सुरक्षित हुए पर्यटक स्थल

0
450
पर्यटकों
file pic

उत्तराखंड सरकार ने देश-दुनिया के पर्यटकों को कोरोना बचाव के लिए सुरक्षा बढ़ा कर राहत दी है। पर्यटक स्थलों में प्रवेश से पहले कोरोना आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य करने से पर्यटक स्थल सुरक्षित हुए हैं।

वीकेंड पर मसूरी और नैनीताल आने वाले पर्यटकों को कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ रही है। व्यापारियों का कहना है कि पर्यटक स्थल में कोरोना नियमों की अनिवार्यता से पर्यटक सुरक्षित और अनावश्यक भीड़ से राहत मिलेगी।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि प्रदेश में पर्यटक स्थलों पर व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया गया है। राज्य में पर्यटकों को कोविड उचित व्यवहार के लिए मास्क, सेनेटाइजेशन, शारीरिक दूरी का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

नैनीताल अध्यक्ष होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन दिनेश शाह ने बताया कि नैनीताल आने से पहले काठगोदाम और कालीढूंगी पर जांच कर उन्हीं पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है। इस व्यवस्था से जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने के साथ अनावश्यक भीड़ का तांता भी नहीं लग रहा है।

अध्यक्ष उत्तराखंड होटल एसोसिएशन मसूरी ने संदीप साहनी बताया कि आने वाले पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य करने से लोगों को जाम से राहत मिली है। इसके अलावा मसूरी के पर्यटक स्थलों पर अनावश्यक भीड़ भी नहीं होगी। पर्यटक पहले बुकिंग करा कर मसूरी आ रहे हैं।