रिवाल्वर सहित लाखों की चोरी

0
841

घर का ताला तोड़कर चोरों ने  काशीपुर के प्रापर्टी डीलर के यहां रिवाल्वर व नकदी सहित लाखों रुपये का सामान साफ कर दिया। पता लगने पर मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

मोहल्ला लक्ष्मीपुरपट्टी स्थित, मधुवन नगर निवासी संजीव शर्मा प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। बेटा आयुष भारद्वाज ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। उसका देहरादून में पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में बीएससी में एडमिशन के लिए साक्षात्कार था। इसलिए वह परिवार सहित घर का ताला लगाकर 23 मई को देहरादून गए थे।

chori

देहरादून में भी उनका फ्लैट है। जहां पर बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं। रविवार रात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा। इसके बाद जीना की तरफ रसोईघर में लगे जंगले की जाली उखाड़कर घर के ग्राउंड फ्लोर में प्रवेश किया। वहां उन्होंने दो कमरे खंगाले।

प्रथम तल पर चोरों ने पहले कमरे का दरवाजा तोड़ा। इसके बाद तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखी 32 एमएम की लाइसेंसी रिवाल्वर, करीब तीन लाख के जेवरात व 80 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

आसपास के लोगों ने जब मकान का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना मकान मालिक को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जानकारी ली। साथ ही दीवार पर लगे चोरों के फिंगर प्रिंट भी ले लिए हैं।