‘हॉउसफुल 4’ का नया गाना ‘छम्मो’ रिलीज

0
468
‘हॉउसफुल 4’ का नया गाना ‘छम्मो’ सोमवार को रिलीज हो गया है। इस गाने में फिल्म के सभी स्टारकास्ट एक साथ नजर आ रहे हैं। इस गाने को सोहेल  सेन  फीटरिंग  सुखविंदर  सिंह , श्रेया  घोषाल और  शादाब  फरीदी ने मिलकर गाया है। इस गाने का म्यूजिक सोहिल सेन ने तैयार किया है,जबकि लिरिक्स समीर अनजान के हैं। फिल्म के निर्देशक फहराद सामजी ने सोशल मीडिया पर इस गाने काे शेयर किया है। फहराद सामजी ने लिखा,-‘सितमगढ़  की  इस  महफ़िल  में  #हाउसफुल 4 परिवार  आपका  स्वागत करता है #प्रस्तुत है छम्मो !
इस गाने में सभी स्टारकास्ट शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह गाना काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर्स,गाने और ट्रेलर भी रिलीज हुआ था,जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ‘हाउसफुल 4’ साल की सबसे बड़ी और महंगी फिल्मों में से एक है। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं।
फिल्म में 600 साल पहले की कहानी होगी, अक्षय कुमार राजा के किरदार में होंगे, वहीं रितेश देशमुख नर्तकीऔर बॉबी देओल योद्धा बनेंगे। कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े राजकुमारियों के रोल में होंगी। यह फिल्म हाउसफुल फ्रेंचाइजी की चौथी किश्त होगी। पहली तीन फिल्में कॉमेडी शैली में काफी सफल रही हैं। इस फिल्म में अक्षय के अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुख, चंकी पांडे, राणा दग्गुबाती, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े नजर आएंगी। फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।