ऋतिक और टाइगर बनेे फाइटर्स

0
450

मुंबई, ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ को लेकर बन रही यशराज की फिल्म का टाइटल तय हो गया है, लेकिन इसकी अभी घोषणा नहीं होगी।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर जानकारी मिली है कि इसका टाइटल फाइटर्स तय हुआ है। यशराज के सूत्रों का कहना है कि फिल्म का पहला पोस्टर भी तैयार हो रहा है और फिल्म के पहले पोस्टर की लांचिंग के साथ ही टाइटल सार्वजनिक किया जाएगा। बालीवुड के दो दिग्गज डांसर माने जाने वाले ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ के बीच मुकाबले वाली इस फिल्म में हीरोइन के तौर पर वाणी कपूर काम कर रही हैं। इस फिल्म को इस साल दो अक्तूबर के मौके पर रिलीज होना है।

ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी नई फिल्म सुपर 30 को लेकर चर्चा में हैं, जिसका ट्रेलर मंगलवार को लांच होने जा रहा है। यौन शोषण के आरोपों का सामना करने वाले इस फिल्म के निर्देशक विकास बहल की फिल्म में वापसी हुई है। रिलायंस की आंतरिक कमेटी ने जांच के बाद विकास बहल को यौन शोषण के आरोपों से मुक्त कर दिया है। ये फिल्म आगामी 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। पहले ये फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होनी थी।