रितिक ही बनेंगे आनंद कुमार

0
647

बिहार में गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए रास्ता दिखाने वाले आनंद कुमार की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। अब ये लगभग स्पष्ट हो चुका है कि रितिक रोशन ही उनकी बायोपिक में काम करेंगे, जिसका निर्देशन विकास बहल करने जा रहे हैं। अभी तक सस्पेंस इस बात को लेकर था कि इस फिल्म में आनंद कुमार का रोल रितिक करेंगे या अक्षय कुमार करेंगे?

चर्चा थी कि अक्षय कुमार ये रोल भी करना चाहते हैं और फिल्म भी वे खुद बनाना चाहते हैं। आनंद कुमार से रितिक की मुलाकात भी हुई और अक्षय कुमार भी उनसे मिले थे। आनंद कुमार पिछले दिनों कौन बनेगा करोड़पति के एक विशेष एपीसोड में हिस्सा लेने मुंबई आए थे, तो रितिक और अक्षय कुमार के साथ उनकी मुलाकातें हुई थीं।

ये भी चर्चा थी कि अपने पिता राकेश रोशन की फिल्म कृष 4 शुरु करने जा रहे रितिक के पास इस फिल्म के लिए वक्त नहीं है, लेकिन उनके साथ ही मामला जम गया। आनंद कुमार भी इस बात से खुश हैं कि परदे पर उनका रोल रितिक रोशन करेंगे। दिलचस्प बात ये है कि विकास बहल ने कंगना के साथ क्वीन बनाई थी।