बांदा में प्रधानमंत्री के दौरे से पहले भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

0
497

बांदा। जनपद में 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री की रैली संभावित है। इसके मद्देनजर पुलिस के सघन चेकिंग अभियान के दौरान नरैनी में बुधवार देर रात 200 डेटोनेटर, दो क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट, 1200 जिलेटिन रॉड, एक एक्सप्लोडर बरामद किया गया है। पुलिस ने दो आरोपितों को भी मौके से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक एलबीके पाल ने बताया कि बुधवार देर रात नरैनी पुलिस, स्वाट टीम और क्षेत्राधिकारी नरैनी कुलदीप गुप्ता ने बरुआ सेवड़ा व चंद्रनगर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपितों की पहचान नरैनी क्षेत्र निवासी छंगा अनुरागी और विजयशंकर के रूप में हुई है। विस्फोटक किस उद्देश्य से यहां लाया गया था, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। प्रधानमंत्री की संभावित रैली को लेकर सुरक्षा के चूक पर पूछे गए सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर पहलुओं की जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहेगी।