कुछ खूबसूरत फिल्मों ने हिंदी सिनेमा में दर्शकों का दिल जीता है। इनमें से कई फिल्में आज भी दर्शकों के दिमाग पर हावी हैं। उन फिल्मों में से एक है ‘हम आपके हैं कौन’। 90 के दशक में जब संगीतमय हिट्स का चलन आया, तब सूरज बड़जात्या ने पारिवारिक ड्रामा फिल्म को दर्शकों के सामने लाया। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा और फिल्म सुपर हिट रही। फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ को आज 25 साल पूरे हो गए हैं। 5 अगस्त 1994 को फिल्म बॉक्स आफिस पर रिलीज हुई थी। सलमान और माधुरी के अलावा इस फिल्म में मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, अनुपम खेर, रीमा लागू, आलोकनाथ और अन्य कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया था। अनुपम खेर और रेणुका शहाणे ने फिल्म के 25 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर सभी को बधाई दी है।
अनुपम खेर ने ट्विटर पर फिल्म के कुछ पोस्टर शेयर कर लिखा कि राजश्री, सूरज बडजात्या और सभी (मुझे लेकर) को आइकॉनिक फिल्म ‘हम आपके है कौन’ के 25 वर्ष पूरे पर बधाई। यह फिल्म ने भारत में विवाहों की अवधारणा को भी हमेशा के लिए बदल दिया।
वहीं अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के 25 साल पूरे होने पर अपनी खुशी जाहिर की। ट्विटर पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर लिखा-सूरज बडजात्या जी का आभार। राजश्री फिल्म ने मुझे फिल्म में ऐसा रोल दिया जो जीवन भर के यादगार बन गया। इस पारिवारिक फिल्म को प्यार और आशीर्वाद के लिए दर्शकों का धन्यवाद।
डायरेक्टर सूरज आर बडजात्या के राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी पारिवारिक फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ आज भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। 1994 में फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ने कई पुरस्कार हासिल किए थे, जिनमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी शामिल था। सलमान खान-माधुरी दीक्षित की यह फिल्म 1994 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म साबित हुई थी। फिल्म ने 72 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ‘हम आपके हैं कौन’ का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने महज 24 साल में किया था। यह फिल्म राजश्री प्रोडक्शन की ही फिल्म ‘नदिया के पार’ की रीमेक थी।