गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को लेकर ऋषिकेश में बनी मानव श्रृंखला

0
529

ऋषिकेश,  रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल द्वारा महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत स्वच्छता अभियान के चलते गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए जाने के लिए जागरूकता अभियान के अंतर्गत बैराज पुल से लक्ष्मण झूला तक आस्था पथ के किनारे मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।

इस दौरान त्रिवेणी घाट पर आयोजित सभी लोगों ने स्वच्छता का संकल्प भी लिया।  हरी रतूडी का का कहना था,कि इस मानव श्रृंखला का एकमात्र उद्देश्य देश के नागरिकों को गंगा की स्वच्छता, निर्मलता, के साथ देश को प्रदूषण , कचरा , पॉलिथीन मुक्त बनाए जाने के साथ ऋषिकेश को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए जाने का संकल्प भी दिलाया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के पीछे सेंट्रल की यह भी मंशा थी कि गंगा की स्वच्छता को लेकर जनमानस एक साथ गंगा नदी के किनारे खड़े होकर अपने शहर को स्वच्छ और मां गंगा को निर्मल बनाए जाने का संकल्प भी ले, जिससे उसकी आस्था जुड़ी है।
 इस अवसर पर नगर महापौर अनीता ममगाई , मुनी की रेती के नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी , नगर पंचायत जोक के अध्यक्ष माधव अग्रवाल , राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल दीपिका तायल, कांग्रेस के जयेन्द्र रमोला , शिव मोहन मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी के जितेंद्र अग्रवाल, अजय गर्ग, दीपक जाटव, स्पर्श गंगा के संयोजक सरोज डिमरी, सहित नगर व आसपास के क्षेत्रों के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग  किया ।