पति-पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या

0
712
File Photo

देहरादून, कल रात लगभग 12:30 बजे कंट्रोल रूम से थाना रायवाला को सूचना मिली कि राज पैलेस अपार्टमेंट हरिपुर कला में एक बन्द कमरे के अंदर से बदबू आ रही है। सूचना पर थाना रायवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा अौर दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कमरे के बाथरूम में एक पुरुष व एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला तथा पास ही जहर की शीशी बरामद हुई।

मृतकों के पास से बरामद पहचान पत्र के आधार पर उनकी पहचान हेमंत दास भनोट तथा महिला की पहचान सुनीता शर्मा, पत्नी हेमंत दास के रूप में हुई। आसपास के लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि दोनों मृतक पति-पत्नी थे व 11 जून से राज पैलेस अपार्टमेंट में एक कमरा किराए पर लेकर रह रहे थे।

मौके से 23/6/18 को लिखा गया सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिससे पता चला कि दोनों पति-पत्नी ने 23 जून को जहर खाकर आत्महत्या करी। पुलिस नेमृतकों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी गई है, जिनके आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।