जल विद्युत परियोजना ने 11 कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर से भेजा घर

0
773
Helicopter, Service,Kedarnath
Pawan Hans Helicopter
गोपेश्वर,  चमोली जिले में लॉकडाउन के बीच मंगलवार को क्षेत्र में जल विद्युत परियोजना निर्माण का कार्य कर रही हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के 11 कर्मचारियों को हेलीकाप्टर से देहरादून भेजा गया। कोरोना अलर्ट को देखते हुए कंपनी में कार्य बंद होने की दशा में इन कर्मचारियों को उनके घर भेजने का निर्णय किया गया।
अचानक जोशीमठ नगर के रविग्राम हेलीपैड में हुई हेलीकाप्टर की लैंडिंग से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मांगे जाने पर सेलंग में एनटीपीसी की जल विद्युत परियोजना का निर्माण कर रही एचसीसी कंपनी के अधिकारियों ने बाहरी क्षेत्रों के कर्मचारियों के घर लौटने की बात बताई। नगर पालिका परिषद जोशीमठ के रविग्राम वार्ड के सभासद समीर डिमरी ने बताया कि मंगलवार को अचानक तीन बजकर 15 मिनट पर गांव के हैलीपैड पर एक हेलीकाप्टर उतरा। इसे देखकर यहां आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
समीर डिमरी ने मौके पर जाकर कंपनी अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी ली, इस पर एचसीसी कंपनी के समन्वयक इरफान ने बताया कि कंपनी प्रबंधन की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। ऐसे में कंपनी में कार्यरत तीन इटली व आठ राज्य के बाहरी क्षेत्र के कर्मचारियों ने अपने घर लौटने की बात कही है। नतीजनत, उन्हें लॉकडाउन को देखते हुए हेलीकाप्टर से देहरादून भेजा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि हेलीकाप्टर से भेजे गये लोग अपने घरों को लौटे हैं। कोरोना संक्रमण जैसी कोई भी बात नहीं है।
इधर, उपजिलाधिकारी अनिल चनियाल ने बताया कि एक जल विद्युत परियोजना की ओर से अपने कर्मचारियों को भेजने के लिये हेलीकाप्टर सेवा के उपयोग की अनुमति मांगी गई थी, हेलीकाप्टर से उनके कर्मचारियों को देहरादून ले जाया गया है।