हुंडई मोटर ने भारत में पेश की नयी कार ग्रैंड आई-10 निऑस

0
579
नई दिल्ली, दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर ने बुधवार को भारतीय बाजार में नई कार ग्रैंड आई-10 निऑस को पेश किया । इसकी लॉन्चिंग 20 अगस्त को पूरे देश में होगी। कार की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। जिसकी बुकिंग 11 हजार रुपये में की जा रही है।भारतीय बाजार में इसका नाम ग्रैंड आईटेन निऑस रहेगा जबकि विश्व बाजार के लिए इसका नाम आई-10  ही रहेगा।
नई ग्रैंड आई-10 निऑस में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर डीजल इंजन मिल सकते हैं। दोनों इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होंगे।
नई कार की कीमत इसके वर्तमान मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होगी। ग्रैंड आई-10 की कीमत 4.98 लाख से 7.63 लाख रुपये के बीच है।
इस मौके पर हुंडई इंडिया मोटर के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एसएस किम ने कहा कि हुंडई मोटर इंडिया पिछले 21 वर्षों से भारतीय घरेलू बाजार में आधुनिक तकनीकों और विश्व स्तरीय उत्पादों को पेश करके भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में बेंचमार्क बनाया है। हम सभी नए तीसरी पीढ़ी के ग्रैंड आई-10 एनआईओएस को पेश करने के लिए खुश हैं।