बीस वर्षों के बाद फिर नए तेवर में लॉन्च होगी हुंडई सैंट्रो

0
1174

नई दिल्ली, देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई 20 वर्षों के बाद भारतीयों की सबसे पसंदीदा कार हुंडई सैंट्रो मंगलवार को लॉन्च करेगी। इस कार में काफी कुछ नए फीचर होने की बात कही जा रही है।

नए सैंट्रो की बुकिंग 10 अक्टूबर को ऑनलाइन शुरू होगी। मुंबई और दिल्ली में हुंडई डीलरों ने मॉडल के साथ इसकी पुष्टि की है। उपयोगकर्ताओं को बुकिंग विकल्प का चयन करना होगा और मॉडल की बुकिंग करते समय न्यूनतम टोकन राशि 10 हजार रुपये का भुगतान करना होगा। मॉडल की डिलीवरी लॉन्च के बाद इस महीने के अंत तक शुरू होगी। कंपनी ने खुद भी इसकी अधिकारिक पुष्टि की है। कार की शुरुआती कीमत 3.5 लाख रुपये होगी। इसमें 1.1 पेट्रोल इंजन कांच स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियर बॉक्स होने की बात कही जा रही है। इसका माइलेज 25 किमी प्रति लीटर के आसपास हो सकता है।

नई जनरेशन सैंट्रो में टॉल-ब्वॉय स्टैंस को बरकरार रखा जाएगा। इसके फ्रंट में लंबी ब्लैक फ्रेम, क्रोम एक्सेंटेड ग्रिल और टूथ शेप में फॉगलैंप दिए गए हैं। इसमें डैशबोर्ड में टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा क्लाइमेंट कंट्रोल सिस्टम, चार्जिंग सॉकेट और कॉम्पैक्ट-लुकिंग गियर लीवर दिया गया है। इस कार को भारत में सबसे पहले वर्ष 1998 में लांच किया गया था।

लेकिन कुछ वक्त पहले इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था। लेकिन अब इस कार को 9 अक्टूबर को दोबारा लॉन्च किया जाएगा।