मैं अपनी बायोग्राफी के खिलाफ हूं: मनोज कुमार

0
816

बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों के चल रहे दौर पर 80 वर्षीय अभिनेता मनोज कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो नहीं चाहते की उनके जीवन पर कोई फिल्म बने या किताब लिखी जाये।

मनोज कुमार ने कहा, ‘मैं अपनी बायोग्राफी के खिलाफ हूं। मैं खुद के बारे में लिख सकता हूं लेकिन इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं जिन्हें मुझे एक्सपोज करना होगा जो मुझे पसंद नहीं है।’ उन्होंने कहा कि क्या दर्शक मेरे मुंबई आने के संघर्ष और मैंने स्क्रिप्ट लिखने के लिए कितनी रातें लगाई हैं के बारे में जानने के इच्छुक हैं? नहीं वो नहीं हैं। साथ ही मनोज कुमार ने कहा कि अभी तक किसी ने मुझे बायोपिक के लिए अप्रोच नहीं किया है क्योंकि वे मेरे स्वभाव के बारे जानते हैं।

हालांकि मनोज कुमार ने प्रेमनाथ के बेटे द्वारा प्रेमनाथ के जीवन पर बनाई गई डाक्यूमेंटरी ‘अमर प्रेमनाथ’ की प्रशंसा की। मनोज कुमार ने प्रेमनाथ को भारत का एंथोनी क्विन बताते हुए कहा कि वे हर तरह की भूमिका निभाने में सक्षम थे।