आईएएस एकेडमी के ट्रेनी ने मसूरी की सड़कों पर चलाया स्वच्छता अभियान

0
1733

2 अक्टूबर को गांधी जयंती पूरे देश में मनाई जाएगी लेकिन उससे पहले ही मसूरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया।पिछले कई दिनों से उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग हिस्सों में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा,जिसमें लोग अपने स्वेच्छा से अलग-अलग जगहों को साफ कर रहे हैं। पहले परमार्थ निकेतन ने ऋषिकेश में गंगा को साफ करने का अभियान चलाया तो कहीं डीएम ने दूसरे अधिकारियों के साथ साफ-सफाई की।

इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए पहाड़ों की रानी मसूरी के एलबीएसएनएए अकादमी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाया।यह सफाई अभियान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चलाया गया।अभियान में 92 फाउंडेशन कोर्स 369 ट्रेनी आईएएस और फेज 5 के 83 वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शामिल हुए।कंपनी गार्डन,हैप्पी वैली,कैम्पटी रोड सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह सुबह सफाई अभियान चलाया गया ।

श्रीधर, अपर निदेशक लाल बहादुर शास्त्री अकादमी मसूरी ने प्रेस को बताया कि, “अकादमी फाउंडेशन कोर्स के 369 ट्रेनी आए हैं और 5 फेज के 83 वरिष्ठ एईएएस अधिकारियों ने इस स्वच्छता अभियान के मसूरी में चलाया है।इस प्रकार के अभियान निरंतर चलते हैं, इससे अधिकारियों में जागरुकता के साथ साथ और स्थानीय लोग और खासकर पर्यटकों में भी संवच्छ भारत को लेकर जागरुकता भी फेले, के लिए ये एक पहल है।”

अकादमी के इस पहल से क्षेत्रीय लोग काफी सराहना की और कहा कि सब ऐसा सोचे तो पहाड़ों की रानी कभी गंदी ही नहीं होगी। मसूरी में आने वाले पर्यटक अगर थोड़ी-थोड़ी सफाई का ध्यान रखे तो मसूरी अपने पर्यटकों के लिए हमेशा साफ रहेगी।