आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम

0
653

प्रोविडेंस (वेस्टइंडीज), भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को 52 रन से हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अंतिम चार में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने वर्ष 2010 के बाद पहली बार अंतिम चार में प्रवेश किया है।

इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। भारतीय टीम ने मिताली राज के शानदार अर्धशतक (51) और स्मृति मंधाना के बेहतरीन 33 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 145 रन बनाए। मिताली और स्मृति के अलावा जेमिमा रोड्रिगेज ने 18 रन बनाए।

आयरलैंड की तरफ से किम ग्रेथ ने दो, लुसी ओ’रीली,रिचर्ड्सन और डिलेनी ने 1-1 विकेट लिया।

146 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 93 रन ही बना सकी। आयरलैंड की तरफ से इसोबेल जोयेस ने सर्वाधिक 33 और शिलिंगटन ने 23 रन बनाए।

भारत की तरफ से राधा यादव ने तीन, दीप्ति शर्मा ने दो, हरमनप्रीत कौर और पूनम यादव ने 1-1 विकेट लिया।