आईडीपीएल स्थित राइफलमैन जसवंत सिंह कोविड केयर सेंटर में अब म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मरीजों का उपचार भी किया जाएगा। 500 बेड की सुविधा वाले इस सेंटर का उद्घाटन 26 मई को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा किया गया था। यह जानकारी एम्स निदेशक प्रो. रविकांत ने दी।
उन्होंने बताया कि सेंटर में एम्स में अनुभवी चिकित्सकों की टीम और पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं। राइफलमैन जसवंत सिंह कोविड केयर सेंटर के प्रभारी और एम्स के ट्राॅमा सर्जन डाॅ. मधुर उनियाल ने बताया कि म्यूकर माइकोसिस के रोगियों को कोविड केयर सेंटर की इमरजेंसी में तत्काल भर्ती किए जाने की व्यवस्था की गई है। ऐसे मरीजों को एम्स पहुंचने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी मरीज के उपचार में मेजर ओटी की आवश्यकता हुई, तो उसे एम्स तक पहुंचाने के लिए सेंटर पर 24 घंटे एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध है।
डाॅ. उनियाल ने बताया कि सेंटर में मरीजों के लिए इलाज, भोजन, तमाम तरह के परीक्षण, दवा और एम्बुलेंस आदि सुविधाएं निःशुल्क हैं। मरीज के तीमारदार शाम 6 से 8 बजे तक रैबार डेस्क के माध्यम से अपने मरीज के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अस्पताल में मेडिकल सुविधाओं से संबंधित पूछताछ के लिए 76690 62536 और 76690 62537 मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।