आईजी गुंजियाल के जिम्मे होगी कुंभ मेले की सुरक्षा

0
625
हरिद्वार, उत्तराखंड सरकार के लिए आगामी 2021 में होने वाला महाकुंभ सबसे बड़ी चुनौती है। इसी को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने महाकुंभ 2021 को लेकर मेला अधिकारी और आईजी कुंभ की जिम्मेदारी दो तेजतर्रार अधिकारियों को सौंपी है।
महाकुंभ 2021 के लिए दीपक रावत को डीएम पद से हटाकर मेला अधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है। जबकि कुंभ के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी आईजी संजय गुंजियाल के कंधों पर रहेगी। दोनों अधिकारियों की गिनती उत्तराखंड के तेजतर्रार अधिकारियों में होती है। इन दोनों अधिकारियों के पास अनुभव की कमी भी नहीं है।
संतों से अच्छा सामंजस्य और क्राउड कंट्रोल में निपुर्ण संजय गुंजियाल हरिद्वार में एसएसपी भी रह चुके हैं। साथ ही गुंजियाल के पास आपदा के समय में रेस्क्यू कार्य, नंदा राजजात का भी अनुभव है। मेला अधिकारी के रूप में दीपक रावत पहले से ही बतौर डीएम हरिद्वार रह चुके हैं। इससे लग रहा है  कि सरकार महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है।