रुड़की, आईआईटी रुड़की विश्व भर में अपने नए-नए शोध को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहता है। इस बार भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर और छात्रों ने मिलकर एक ऑप्टिकल सेंसर विकसित किया है, जो भीड़भाड़ वाले इलाके में विस्फोटक पदार्थों का पता लगाने में सक्षम है। जो देश की सुरक्षा में एक बेहतर विकल्प बन सकता है।
आईआईटी वैज्ञानिकों ने विस्फोटकों का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला फ्लोरोसेंट ऑप्टिकल सेंसर विकसित किया है। ये सेंसर अत्यधिक संवेदनशील और चयनात्मक आर्थिक रूप से व्यवहारिक डिटेक्टर है। जो विस्फोटक पदार्थों का पता लगाने में सक्षम है।
इस डिवाइस उपयोग बड़े-बड़े मॉल, कॉम्प्लेक्स, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, और धार्मिक स्थलों पर बड़ी आसानी और सुविधाजनक तरीकों से किया जा सकता है। रुड़की आईआईटी के प्रोफेसर सौमित्र सतपथी ने बताया कि इसका सबसे ज्यादा फायदा रक्षा अनुसंधान विकास संगठन के लिए होगा। इस सेंसर को लेकर उनके साथ कोलेबोरेशन किया जाएगा। वहीं, शोधकर्ता छात्रों का कहना है कि इस पर काफी लंबे समय से शोध किया जा रहा था। जल्द ही ये सेंसर बाजारों में भी आसानी से उपलब्ध होगा और सुरक्षा के लिहाज से फायदेमंद साबित होगा।