आईआईटी के छात्र ने की खुदकुशी

0
783
आईआईटी

आईआईटी रुड़की के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अभी तक खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक मैनपुरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।

शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) रुड़की के गंगा भवन छात्रावास के कमरा नंबर-111 में एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र अमन चौहान ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र का शव पंखे से लटका मिला। छात्र ने बेडशीट का फंदा लगाकर फांसी लगाई थी। अभी तक आत्महत्या के कारण सामने नहीं आ पाए हैं। अमन चौहान मूल रूप से आगरा रोड, गोपीनाथ बस स्टैंड के पास, मैनपुरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। छात्र का रूम पार्टनर मोहित शुक्रवार शाम अपने घर दिल्ली चला गया था।
शनिवार दोपहर कुछ छात्रों ने खिड़की की जाली से शव लटका देखा तो प्रबन्धन को सूचना दी। शक्रवार की रात से छात्र को किसी ने देखा नही था। आशंका जताई जा रही कि छात्र ने रात में ही फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।