ब्ल्यू व्हेल गेम के कारण आईआईटी रुड़की के छात्र ने की आत्महत्या?

0
728

आईआईटी रुड़की में बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र गुजरात के सूरत का रहने वाला था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला। पुलिस को इस आत्महत्या के पीछे जानलेवा ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल की आहट लग रही है।

गुजरात सूरत के 33 गोविंद नगर हरीपथ रोड निवासी अभिजीत सिंह वंशिया (21) पुत्र महिपाल सिंह आईआईटी रुड़की में बीटेक (बायो) तृतीय वर्ष का छात्र था। वह आईआईटी परिसर स्थित गोविंद भवन हॉस्टल के कमरा नंबर एफ-111 में रहता था। बुधवार दोपहर करीब पौने दो बजे छात्र को आखिरी बार देखा गया। उसके बाद छात्र कमरे से बाहर नहीं आया। शाम करीब चार बजे छात्र के साथियों ने उसे आवाज दी, लेकिन उसके कमरे से कोई आवाज नहीं आई।

वंशिया की मौत के बाद संस्थान के छात्रों से पूछताछ करने के बाद, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह केस पहले से ज्यादा अलग नहीं है। कई आईआईटीयनों को घातक वर्चुअल खेल जैसे कि ब्लू व्हेल की लत लग जाती है, जो कि भारत और दुनिया में बहुत से युवाओं की आत्महत्याओं से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था और कोई आत्महत्या नोट नहीं पाया  गया। पुलिस सुराग के लिए इन्वेसटिगेशन कर रही है क्योंकि वंशिया को उनके शिक्षकों ने एक अच्छा छात्र बताया और वह तनाव में भी नहीं दिखता था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “छात्र परिवारिक परेशानियों और वित्तीय परेशानियों से भी नहीं जूझ रहा था।”

सिविल लाइन्स कोतवली से इन्सपेक्टर साधना त्यागी ने बताया कि, “छात्रों (परिसर में) में से एक ने हमें बताया है कि वंशिया जिस हॉस्टल में रहते थे वहां कई छात्र ऑनलाइन गेम खेलने के आदी रहे हैं। उन्होंने ‘आत्महत्या के 30 तरीके’ नामक एक खेल के बारे में किया जिसमें छात्र इन दिनों खेल रहे थे। “शव परीक्षा के बाद पीडिता का शरीर परिवार को सौंप दिया गया है।

डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) प्रोफेसर आनंद जोशी से पूछे जाने पर कि क्या संस्थान को इस खेल खेलने वाले छात्रों के बारे में जानकारी है या नहीं।इसपर उन्होंने कहा कि , “पुलिस की जांच पूरी होने के बाद चीजें स्पष्ट हो जाएंगी,” उन्होंने कहा, वानसिया का निधन सभी के लिए एक सदमे के रूप में सामने आया है क्योंकि वह खुश था और किसी डिप्रेशन का शिकार भी नहीं था।