आईपीएल : राजस्थान रॉयल्स ने जारी किया एंथम, इला अरुण ने दी है आवाज

0
832

मुंबई, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए लगभग दो साल बाद मैदान पर वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स ने अपना नया एंथम ‘फिर हल्ला बोल’ जारी किया है। इस एंथम में एक बार फिर से राजस्थान की लोक गायिका इला अरुण ने अपनी आवाज दी है।

राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक मनोज बडाले ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस बार हमारा हमारा एंथम एकदम अलग होगा। यह राजस्थान के रंग और महक में डूबा हुआ है। यह एथंम हमारे उन प्रशंसकों के लिए है, जिन्होंने अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल में वापस देखने के लिए इतना लंबा इंतजार किया है। पहले संस्करण में भी राजस्थान का एंथम ‘हल्ला बोल’ था।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल के 11वें संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को कप्तान बनाया गया है। राजस्थान ने शेन वार्न की कप्तानी में आईपीएल का पहला संस्करण जीता था।