उत्तराखंड में हथियार बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़, दो आरोपित गिरफ्तार

0
757
फैक्टरी

एसटीएफ ने अवैध हथियारों की एक बड़ी फैक्टरी का भंडाफोड़ कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ और ऊधमसिंह नगर पुलिस के संयुक्त प्रयासों से एक फैक्टरी पकड़ी गई है। इस फैक्टरी से उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश को अवैध हथियारों की आपूर्ति होती थी। इस फैक्टरी में 6 सेमी आटोमेटिक पिस्टल, तमंचे, कारतूस, मैगजीन, अर्द्ध निर्मित हथियार और हथियार बनाने का उपकरण बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि एसटीएफ सीओ कुमाऊं सुमित पांडे व निरीक्षक एनपी सिंह के नेतृत्व में 2 बड़े हथियारों के तस्कर, गुच्चन व शाहिद उर्फ पप्पी को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि अवैध हथियारों की फैक्टरी के बारे में काफी समय से जानकारी में थी। इसकी पिछले दो महीने से खोजबीन की जा रही थी। बीती रात एक हथियार विक्रेता की सूचना पर एक तमंचे के साथ उसे ढेलापुर पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर उसने फैक्टरी की जानकारी दी। घेराबंदी कर फैक्टरी और संचालकों को गिरफ्तार किया गया। पिछले दो वर्षों से इस फैक्टरी से कई प्रदेशों को आपूर्ति की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपितों में गुच्चन पुत्र शब्बीर रामपुर, उत्तर प्रदेश और शाहीद उर्फ पप्पी नगीना बिजनौर गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से अर्द्ध निर्मित और निर्मित सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 30 तमंचे, 25 कारतूस मैगजीन व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपित पप्पी के खिलाफ 6 और गुच्चन के खिलाफ दो आरोप पंजीकृत है। एसएसपी ने टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।