खदरी में चल रहा नशे का अवैध व्यापार, जान जोखिम में डालकर कर रहे नदी पार

0
692

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के श्यामपुर न्याय पंचायत अन्तर्गत ग्राम सभा खड़क माफ़ में नशे का अवैध व्यापार जोरों पर है लेकिन प्रशासन को इसकी खबर नहीं है।
ग्राम सभा खड़क माफ के खदरी में जहां शाम ढलते ही प्राथमिक विद्यालय के समीप बनी पानी की पुरानी खाली टंकी पर नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है जिससे आने जाने वाले ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में भांग, सुल्फा और गांजे का अवैध कारोबार पूरी तरह फल फूल रहा है। नशे की गिरफ्त में आचुके युवा किशोर और स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी भांग गाँजे के लिए सुबह से शाम तक घूमते दिखाई देते हैं। शाम ढलते ही 15 से 25 वर्ष के किशोर युवा हाथ में सोडे और शराब की बोतलों के साथ बाइक पर सवार होकर राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में खण्डर हो रहे भवनों में घुस जाते हैं जो लौटते हुए गाली गलोच करते हुए हुड़दंग मचाते है।हैरानी की बात है कि इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है।बताया जा रहा है कि भाँग और गाँजे की खपत इतनी बढ़ गयी है कि कुछ स्थानीय लोग नशे के इस कारोबार में पूरी तरह संलिप्त हो चुके हैं।जो कि जान जोखिम में डालकर गाड़ियों की ट्यूब में सवार होकर नित दिन उफनती हुई नदी पार कर प्रतिबन्धित वन क्षेत्र में प्रवेश करते हैं जहाँ से उन्हें भाँग मलने के लिए मुफ्त सुलभ होती है।हैरानी कि बात है कि इस ओर न वन विभाग कोई कार्यवाही करता दिख रहा है न पुलिस विभाग ही इनके खिलाफ कार्यवाही करने को आगे आरहा है।विदित हो कि दो माह पूर्व खदरी के कुछ जागरूक युवाओं ने जनप्रतिंनिधियों के सहयोग से नशा विरोधी टीम बनाकर नशेड़ियों की धर पकड़ शुरू की थी लेकिन क्षेत्र में नशेड़ियों के हौसले फिर से बुलन्द होने लगे हैं।सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुलियाल,पंचायत सदस्य श्रीकान्त रतूड़ी, तुलसा देवी, लाल मणि रतूड़ी, महावीर उपाध्याय, वाचस्पति चमोली, विनोद जुगलान, सुन्दर लाल आदि ने खदरी में पुलिस गस्त लगाने की मांग की है।