रुद्रपुर के गूलरभोज, हरिपुरा जलाशय में मछलियों का अवैध शिकार करने वाले ग्रामीणों ने रविवार को सारी हदें लांघ दी। सैकड़ों की तादात में लाठी डंडों से लैस ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया और जलाशय से लाखों की मछलियां खंगाल डाली। इस दौरान विरोध करने गए ठेका कंपनी के कर्मचारियों को उन्होंने दौड़ा दिया, वहीं कवरेज करने गए पत्रकारों से भी बदसलूकी की। ग्रामीणों के तेवर देख पुलिस कर्मी भी असहाय बने रहे। ठेका कंपनी के एमडी ने लाखों का नुकसान बताते हुए पर्याप्त सुरक्षा व ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हरिपुरा बौर जलाशय में मत्स्य शिकार के लिए आगरा की एएंडएस कंपनी का पिछले चार वर्ष से ठेका है। ठेके की मियाद अगले वर्ष खत्म होने वाली है। जून-जुलाई में मत्स्य प्रजनन काल के चलते शिकार पर प्रतिबंध रहता है। इसी का फायदा उठाकर जलाशय के नजदीक रहने वाले सैकड़ों ग्रामीण रविवार को जलाशय में घुस गए।
इधर कंपनी के एमडी बदरउल्ला खां ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 तक कंपनी को एक करोड़ 15 लाख का राजस्व भुगतान करना है। जलाशय से मछलियों का अवैध शिकार के चलते कंपनी को पिछले तीन दिन से लाखों का नुकसान हुआ है जिसके और बढ़ने की आशंका है। उन्होंने चौकी में अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई व पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।