परचून की आड़ में शराब बेचने वाला गिरफ्तार

0
769

गोपेश्वर, चमोली जिले के मंडल घाटी क्षेत्र बैरागना में परचून की दुकान की आड में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने सोमवार की रात्रि को धर दबोचा। आरोपित व्यक्ति ने शराब एक झोपड़ी में छुपा कर रखी थी। जहां से पुलिस ने 16 पेटी अवैध शराब सहित अभियुक्त को पकड़ लिया है।

थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुंदन राम ने बताया कि, “मुखबिर की सूचना पर पता चला कि बैरागणा में परचून की दुकान चला रहा एक दुकानदार परचून की आड में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब भी बेच रहा है, और आस-पास के गांवों में भी भेजता है।”

पुलिस ने सूचना मिलते ही सोमवार की रात्रि को दबिश डाली और आरोपित व्यक्ति की निशानदेही पर झोपडी में भंडारण की गयी 16 पेटी (192) बोतल शराब सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर दिया। अभियुक्त का नाम सत्य प्रसाद बताया गया है। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है।