अवैध खनन पर माफियाओ की फायरिंग और हंगामा

0
754
File Photo: Crime

ऊधमसिंह नगर, में खनन माफियायो के बीच ऑफ वर्चस्व की लड़ाई इतनी बढ़ गई है कि आमने-सामने दो घूट इस तरह से खुलेआम लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी हथियारों के से फायरिंग कर रहे हैं और तलवारों से दूसरे गुट की गाड़ियों के टायरों को फाड़ रहे हैं, उधमसिंह नगर पुलिस का खौफ आखिरकार कितना माफियाओं के अंदर है।

जनपद के पंतनगर थाना क्षेत्र का है जहां पंतनगर के शांतिपुरी क्षेत्र में बीते महीने 22 दिसम्बर का मामला है। अवैध खनन को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए यह कोई पहला वाक्य नहीं है, इससे पहले भी शांतिपुरी क्षेत्र में खनन को लेकर आधा दर्जन से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं, लेकिन वर्चस्व की लड़ाई के बावजूद पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है ।जहां पुलिस को इस वीडियो वायरल होने के बाद स्वत संज्ञान लेकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करनी चाहिए थी, वहीं पुलिस के मुखिया एसएसपी बरिंदर जीत सिंह का कहना है कि, “यह वीडियो किसने बनाई है और किस मोबाइल से बनी है इसकी प्रामाणिकता के बाद ही इसकी जांच कराई जाएगी और फिर कार्रवाई की जाएगी जबकि वीडियो साफ साफ बयां कर रही है खनन माफिया कितने बेखौफ हो गए हैं ।”

पंतनगर के शांतिपुरी खनन क्षेत्र में खनन माफियाओं का एक गुट दूसरे गुट पर किस तरह से खुलेआम गोलियां चला रहा है, मौके पर मौजूद खनन माफियाओं का एक गुट बंदूकों और तलवारों से लैस होकर दूसरे गुट पर हमला करता है। तलवारों से लग्जरी वाहनों के टायर भी खनन माफियाओं द्वारा फाड़े जा रहे हैं।

सवाल यह उठता है कि क्या ऊधमसिंहनगर में खनन माफियाओं को पुलिस-प्रशासन का डर नहीं है? क्या कानून व्यवस्था से लगातार इसी तरह खिलवाड़ करेंगे खनन माफिया? पुलिस ने दूसरे खनन माफियाओं के गुट पर मुकदमा दर्ज कर दिया पर हथियारों और तलवारों से लैस होकर इस पूरे तांडव को अंजाम देने वाले आरोपी खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। फिलहाल इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।