रात के अंधेरे में अवैध खनन जारी

0
608

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते प्रशासन लगातार खनन के खिलाफ अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार देर रात एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने खनन सामाग्री से भरे करीब एक दर्जन वाहन पकड़े। अंधेरे का फायदा उठाकर कई वाहन चालक मौके से फरार हो गए।
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई से माफिया में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं प्रशासन के लिए भी अवैध खनन पर रोक लगाना नाक का सवाल हो गया है। जिसके कारण प्रशासन और पुलिस लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं। इस मामले में एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा का कहना है अवैध खनन पर प्रशासन लगातार नजर बनाये हुए है। जिसमें उन्हें पुलिस का पूरा सहयोग मिल रहा है। कौस्तुभ मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात की गई छापेमारी में एक दर्जन वाहनों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। प्रशासन की कार्रवाई के बाद से ही खनन माफिया सकते में है। एसडीएम ने कहा कि अवैध खनन की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जाती है।