गोपेश्वर, चमोली जिले के दो स्थानों से पुलिस व स्टैटिक सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात बैरियर पर चेकिंग के दौरान कार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 331 बोलत हरियाणा ब्रांड व 48 बोलत अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर कार को सीजकर दिया।
पुलिस कार्यालय गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार चमोली के थराली विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक सड़क मार्ग पर स्टैटिक सर्विलांस व पुलिस टीम को बैरियर लगाकर प्रत्येक वाहनों की चेकिंग के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में पुलिस व स्टैटिक सर्विलांस की टीम जब गैरसैंण विकास खंड के मैहलचैरी बैरियर पर वाहनों की चेंकिंग कर रही थी। इस दौरान होंडासिटी कार से 331 बोलत हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब बरामद हुई। जिसमें हरियाणा के प्रीतम सिंह व प्रदीप कुमार सवार थे। दोनों को ही वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। वाहन को सीज कर अभियुक्तों पर शराब की तस्करी के मामले में आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया है। वहीं, गौचर बैरियर पर भी चेकिंग के दौरान टीम ने गैरसैंण निवासी राम सिंह को 48 बोलत अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया है।