मीनाक्षी मिस और कैडेट तरुण बने मिस्टर आईएमए

0
721

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में बहुप्रतीक्षित आईएमए बॉल का आयोजन किया गया। कठिन दिनचर्या और कड़े प्रशिक्षण के अभ्यस्त जेंटलमैन कैडेट्स के लिए ये लम्हे ताजगी की बयार लेकर आए। भावी सैन्य अफसर संगीत की धुन पर जमकर थिरके। इस दौरान मीनाक्षी चौधरी को मिस और तरुण वासुदेवन को मिस्टर आईएमए चुना गया।

आईएमए में नौ दिसंबर को देश के भावी कर्णधार अंतिम पग भरेंगे। उससे पहले रविवार को आईएमए बॉल में उत्साह और उल्लास का समागम हुआ। अकादमी में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ कमाडेंट ले. जनरल एसके झा ने किया। इसमें जेंटलमैन कैडेट्स, उनकी लेडी गेस्ट, आईएमए अधिकारी और उनके परिजन शामिल हुए। भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड से पहले आईएमए बॉल का आयोजन किया जाता है।

पासिंग आउट परेड में कड़े प्रशिक्षण से गुजरकर जेंटलमैन कैडेट्स देश रक्षा के संकल्प के साथ अंतिम पग भरेंगे। इस गौरवशाली क्षण को जीने से पहले उन्होंने आईएमए बॉल में जी भरकर मस्ती की और गीत-संगीत से सजी शाम में खूब कदम थिरकाए। इस अवसर पर मिस व मिस्टर आईएमए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मिस्टर आईएमए का खिताब जेंटलमैन कैडेट तरुण वासुदेवन को मिला, जबकि मीनाक्षी चौधरी मिस आईएमए चुनी गई।