आईएमए कैडेट की इलाज के दौरान मौत

0
831
पौड़ी
File Photo

करियप्पा बटालियन के नवीन क्षेत्री देहरादून स्थित इंडियन मिल्ट्री एकेडमी (आईएमए) में प्रशिक्षण ले रहे थे। अचानक तबियत खराब होने पर नवीन को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस के मुताबिक शानिवार की रात को आईएमए कैडेट नवीन क्षेत्री, जिला दार्जिलिंग, वेस्ट बंगाल की अचानक तबियत खराब हो गई। नवीन क्षेत्री की तबियत खराब होने पर उन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां नवीन की तबियत और ज्यादा बिगड़ती देख उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। लिस द्वारा आज दिनांक 20/08/17 को  मृतक का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।