देहरादून। इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड के बाद शनिवार को 347 कैडेट बतौर ऑफिसर देश सेवा को समर्पित हुए। साथ ही मित्र देशों के 80 कैडेट भी पास आउट होकर अपने-अपने देश की सेना का हिस्सा बनेंगे। पासिंग आउट परेड की सलामी बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर भारतीय सेना के उप सेना प्रमुख ले. ज. देवराज अन्बू ने लिया। परेड को देखते हुए आईएमए कैंपस व आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
427 जेंटलमैन कैडेट होंगे पासआउट
इस बार अकादमी के 143वें रेगूलर कोर्स और 126वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के कुल 427 जेंटलमैन कैडेट पासिंग आउट परेड में शामिल हो रहे हैं। पासिंग आउट बैच के 347 जेंटलमैन कैडेट देश की थलसेना का अभिन्न अंग बनेंगे। ऐतिहासिक चैटवुड बिल्डिंग के सामने ड्रिल स्क्वायर पर आयोजित होने वाली गरिमामय परेड व सोमनाथ स्टेडियम में होने वाली पीपींग व आेथ सेरेमनी के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट सेना की विभिन्न यूनिटों व रेजिमेंट में शामिल होंगे।
अब तक 61,303 जवान ले चुके प्रशिक्षण
आत्मविश्वास से लबरेज यह 427 कैडेट्स ने पासिंग आउट परेड के बाद अंतिम पग भरेंगे। इसी के साथ इंडियन मिलिट्री एकेडमी देश-विदेश के कुल 61,303 कैडेट्स को प्रशिक्षित करने का गौरव हासिल कर लेगा। जिनमें 58,691 हजार कैडेट्स ने हिंदुस्तान की आन, बान और शान की हिफाजत में अपने कदम बढ़ाए। इस बार 347 कैडेट्स के पास आउट होने के बाद संख्या
59,038 हो जाएगी। आईएमए के सैन्य प्रशिक्षण का लोहा मित्र देश भी मान रहे हैं। एकेडमी से साहस और शौर्य की सीख लेकर कई विदेशी कैडेट अपने मुल्क की सेना में शीर्ष ओहदे तक पहुंचे हैं। आईएमए से अब तक कुल 2,185 विदेशी कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। शनिवार को 80 और नए कैडेट्स इस फेहरिस्त में जुड़ जाएंगे। जिसके बाद आईएमए से प्रशिक्षण लेने वाले विदेशी कैडेटों की संख्या 2265 पहुंच जाएगी। शनिवार को फिर एकेडमी उस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगी, जब 427 देशी विदेशी कैडेट जोश के साथ कदमताल करते हुए एक नई जिम्मेदारी की तरफ कदम बढ़ाएंगे।
अफगानिस्तान को मिलेंगे 49 ऑफिसर
अंतिम पग पार कर अपने देश को समर्पित होने वाले विदेश के 80 जेंटलमेन कैडेट्स में सबसे ज्यादा 49 अफगानिस्तान के हैं। जबकि भूटान के 15 जेंटलमैन कैडेट शामिल है। ताजिकिस्तान और माल्दीव के 5-5 जेंटलमैन कैडेट भी पास आउट होंगे।
आईएम साउंड एंड लाइट शो
आईएमए में पासिंग आउट परेड (पीओपी) की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को लाइट एंड साउंड ‘सन एट ल्यूमियर’ शो का आयोजन किया गया। इसमें पीओपी के रिव्यूइंग ऑफिसर उप सेना प्रमुख ले. ज. देवराज अन्बू ने भी शिरकत की। आईएमए में हर पासिंग आउट परेड से पूर्व लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाता है। इस बार शुक्रवार की शाम आयोजित लाइट एंड साउंड ‘सन एट ल्यूमियर’ शो ने समां बांध दिया। इसमें तमाम आर्मी ऑफिसर्स, शनिवार को पासआउट होकर सेना में शामिल होने जा रहे भावी अफसर व उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। ऐतिहासिक चेटवुड हॉल के सामने ड्रिल स्क्वॉयर पर शो आयोजित हुआ। इस दौरान 68 कैडेट्स ने अपने वरिष्ठ जेंटलमैन कैडेट्स को विदाई दी।
सबसे अधिक 53 कैडेट उत्तर प्रदेश से
- हरियाणा के 51 कैडेट्स
- उत्तराखण्ड के 26 कैडेट्स
- बिहार- 36
- दिल्ली -25
- महाराष्ट्र-20
- हिमाचल-15
- पंजाब-14
- जम्मू-कश्मीर-12
- मध्य प्रदेश-10
नगालैण्ड, मेघालय, गोवा, अरूणाचल प्रदेश अण्डमान राज्यों से इस बैच में कोई भी कैडेट शामिल नहीं है।
इसके अलावा दूसरे देशों के कैडेट्स भी शामिल हैं।
- अफगानिस्तान-49,
- भूटान-15,
- मालदीव-5,
- नेपाल-2,
- श्रीलंका-2,
- ताजिकिस्तान-5,
- वियतनाम-2 इस तरह कुल 80 विदेशी कैडेट्स को भी शनिवार की पीओपी में कमिशन मिलेगा.
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू ने वितरित किए मेडल्स। जैंटलमैन कैडेट अर्जुन ठाकुर को दिया गया स्वार्ड ऑफ ऑनर और गोल्ड मेडल। डायरेक्ट एंट्री से 115 कैडेट्स पास आउट होंगे। वहीं, एनडीए के माध्यम से 139, एसीसी 52 समेत टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स से 41 जेंटलमेन कैडेट्स पास आउट होंगे।