देहरादून, देश की आन, बान और शान की रक्षा के लिए देश के 347 इंडियन कैडेट्स तैयार हैं। इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) में कड़ी मिलिट्री ट्रेनिंग कर ये जांबाज शनिवार को पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करेंगे। इसके साथ ही 80 फॉरेन कैडेट्स भी पास आउट होंगे।
आत्मविश्वास से लबरेज इन 427 कैडेट्स ने पासिंग आउट परेड के पूर्वाभ्यास में मंगलवार को कदम से कदम मिलाया। आईएमए के चेटवुड ड्रिल स्क्वॉयर पर परेड की। जहां इन कैडेट्स ने परेड के दौरान आपस का सामन्जस्य और प्रशिक्षण का बेहतरीन प्रदर्शन किया। मौका था डिप्टी कमांडेंट परेड का। एकेडमी के डिप्टी कमांडेंट मे.ज. जेएस नेहरा ने परेड की सलामी ली। उन्होंने कैडेट्स में जोश भरते हुए अच्छे आचरण व पराक्रम के साथ योद्धा की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दुश्मन से निपटने के लिए तकनीकि रूप से दक्षता को अहम बताया। उन्होंने कैडेट्स को हिदायत दी कि देश सेवा को सर्वोपरि मानते हुए आम नागरिकों के साथ सौहार्द कायम रखें। खुद को उनकी संस्कृति के मुताबिक ढालने का प्रयास करें और रिवाजों का सम्मान करें।
एक आर्मी ऑफिसर की अपने हरेक जवान के प्रति भी जिम्मेदारी है। उनके भरोसे पर खरा उतरें। इस दौरान राजधानी के दर्जनों स्कूलों के छात्र-छात्राएं और आम नागरिक भी डिप्टी कमांडेंट परेड के साक्षी बने।