आईएमए ने बाबा रामदेव के खिलाफ दी तहरीर, डीजीपी को भेजा पत्र

0
434
आईएमए
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की (आईएमए) उत्तराखंड शाखा ने बुधवार को बाबा रामदेव के खिलाफ देहरादून गढ़ी कैंट थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार को शिकायती पत्र भेजा है।
आईएएम ने बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द शर्मा, सचिव अजय खन्ना, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय उप्रेती की ओर से एलोपैथिक डॉक्टरों का मजाक उड़ाने के मामले में गढ़ी कैंट थाने में तहरीर दी गई है। तरहरीर में स्वामी रामेदव, शिष्य स्वामी शंकरदेव एवं आचार्य बालकृष्ण पर विभिन्न कंपनियों का गलत तरीके से संचालन और प्रचार-प्रसार का आरोप लगाया है। बाबा रामेदव पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। आईएमए की ओर से डीजीपी को भी पत्र भेजकर कहा गया है कि बाबा रामेदव के खिलाफ रिपोर्ट को लेकर टालमटोल अपनाया जा रहा है। आईएमए ने डीजीपी से कैंट थाना को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आदेश देने की मांग की है।
आईएमए सचिव डॉ. अजय खन्ना ने बताया कि एलोपैथी का मजाक उड़ाकर और एलोपैथिक डॉक्टरों के खिलाफ बयानबाजी कर बाबा रामदेव ने इस व्यवसाय से जुड़े लोगों का अपमान किया है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि आईएमए की ओर से पत्र मिला है। संबंधित जिले को इस शिकायती पत्र को भेजा जा रहा है। इससे पहले भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से बाबा रामदेव के बयान के बाद रामदेव को एक हजार करोड़ का मानहानि का नोटिस भी भेजा जा चुका है।