नौ जून को होगी आईएमए पासिंग आउट परेड

0
649

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड नौ जून को होगी। इसी कड़ी में एक जून को एसीसी विंग की ग्रेजुएशन सेरेमनी होगी। छह जून को अवार्ड सेरेमनी और सात जून को कमांडेंट परेड का आयोजन होगा। पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट पासआउट होंगे।
पासिंग आउट परेड को लेकर अकादमी में तैयारियां शुरू हो गई हैं। देश-विदेश के मेहमानों, सेना के उच्चाधिकारियों और कैडेटों के परिजनों की मौजूदगी में होने वाली परेड को अकादमी प्रशासन यादगार बनाने में जुटा है। सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। बता दें कि अकादमी में साल में दो बार, जून व दिसंबर में पासिंग आउट परेड होती है। परेड माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित होती रही है। स्थापना से लेकर अब तक अकादमी देश-विदेश की सेना को 60 हजार से अधिक युवा अफसर दे चुकी है। इनमें मित्र देशों को मिले सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।