राजसी रोहतांग दर्रे की यात्रा कर लौटा आईएमए का दल

0
483
देहरादून,  हिमाचल प्रदेश के मनाली जिले में 3,978 मीटर ऊंचे रोहतांग दर्रे पर गया भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून का मोटरसाइकिल अभियान दल रविवार को  वापस आ गया। इसमें भारतीय सैन्य अकादमी के 10 जेंटलमेन कैडेट्स, आर्मी कैडेट कॉलेज विंग के दो कैडेट्स और दो अधिकारी (मेजर अभिनव सिंह और मेजर संदीप यादव) शामिल थे। इन्होंने   1,200 किमी की दूरी तय की। यह दल गत 16 सितंबर को टीम को मेजर ने सोमनाथ स्टेडियम से रवाना किया गया था।
लेफ्टिनेंट कर्नल अमित डागर ने बताया कि रविवार को दल के भारतीय सैन्य अकादमी पहुंचने पर जनरल जीएस रावत, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, आईएमए के उप कमांडेंट और मुख्य प्रशिक्षक ने सम्बोधित किया। रॉयल एनफील्ड इंडिया ने आईएमए के साथ अभियान को प्रायोजित किया। मोटरसाइकिल और तकनीकी कर्मियों का भी सहयोग दिया। मोटरसाइकिल में 350सीसी थंडरबर्ड, 411सीसी हिमालयन और 500 सीसी क्लासिक मॉडल शामिल थे।
अभियान दल ने कई स्थानों से राजसी रोहतांग दर्रे तक यात्रा की। जिसमें पांवटा साहिब, नाहन, मंडी, कुल्लू और मनाली शामिल हैं, जहां एक प्रमुख साहसिक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान जैव विविधता, पारिस्थितिकी में महत्वपूर्ण सबक सीखना शामिल है। इस दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हिमालय के बहुमूल्य वन्यजीव को देखने का भी मौका मिला।