चुनावी मौसम में देहरादून को मिलेगा एक और फ्लाइओवर और स्टेडियम का तोह्फ़ा

0
845

आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद आईएसबीटी फ्लाईओवर बनने के कगार पर पहुँच गया है। आगामी 11 दिसंबर से इस फ्लाईओवर पर वाहन दौड़ पाएंगे। फ्लाईओवर का लोकार्पण सीएम हरीश रावत करेंगे। इसके निर्माण में 50.39 करोड़ का खर्चा आया है। कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने बताया कि आईएसबीटी फ्लाईओवर का लोकार्पण 11 दिसंबर को किया जाएगा। ये दून का पहला फोर लेन फ्लाईओवर होगा और इसका काम लगभग पूरा हो गया है। बस साज सज्जा का काम चल रहा है। फ्लाईओवर बनने से आईएसबीटी के पास जाम की समस्या दूर हो जाएगी। दून से दिल्ली जाने वाले लोग बिना जाम के आवागमन कर सकेंगे।

रायपुर स्टेडियम का उद्घाटन भी इसी माह। इसी माह रायपुर स्टेडियम का उद्घाटन भी हो जाएगा। खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने बताया कि रायपुर स्टेडियम के लिए दिसंबर 15 व 18 तारीख तय की है। इन दोनों में से एक तारीख में सीएम हरीश रावत स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि संभवत 20 दिसंबर पको हल्दनी स्टेडियम का भी लोकार्पण कर दिया जाएगा।

बल्लीवाला फ्लाईओवर से सबक लेते हुए लोनिवि ने आईएसबीटी के मामले में पूरी तैयारी के साथ लोकार्पण की तिथि तय की। आईएसबीटी फ्लाईओवर के लिए स्ट्रीट लाइन का कनेक्शन लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। लोकार्पण से पहले फ्लाईओवर में स्ट्रीट लाइटें जलती हुए मिलेगी। बल्लीवाला फ्लाईओवर में आज तक स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन नहीं मिल पाया है। जिस कारण लाइटें बंद रहती है।

गौरतलब है कि देहरादून में पुलों के निर्माण को लेकर सरकार को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा था। शहर में बन रहे सभी निर्माणाधीन पुलों के पूरा होने में कापी देरी हो चुकी है। ऐसे में इलाके के विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक को लोगों के गुस्से से कई बार रूबरू होना पड़ा। अब चुनाव सर पर हैं और इन निर्माण कार्यों को पूरा कर सरकार कितने वोटरों को अपनी तरफ कर पायेगी ये तो चुनाव के नतीजे ही बता पायेंगे।