जहरीली शराब मामले में मृतक आश्रितों को दो लाख का मुआवजा

0
720

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भगवानपुर तहसील के गांवों में जहरीली शराब पीने से लोगों की मृत्यु होने की घटना का संज्ञान लेते हुए घटना में मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपये तथा गम्भीर रूप से प्रभावितों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने प्रभावित व्यक्तियों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं
शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जहरीली शराब घटना के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात हुई इस पर एक ज्वाइंट कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है ताकि वास्तविकता का पता चले। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर काईवाई की जाएगी। ऐसी घटनाएं भविष्य में न हो इसके लिए अधिकारियों को अलर्ट किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में आबकारी व पुलिस के 17 अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। इस मामले की जांच के लिए एडीएम हरिद्वार की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध शराब बिक्री से सम्बन्धित कोई भी मामला सामने आता है तो सम्बन्धित क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।