हरिद्वार, मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के अंतर्गत ज्वालापुर स्थित मोहल्ला डॉट मंडी की थोक केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार की राशन की दुकान पर उपभोक्ताओं को दाल वितरण का शुभारंभ किया गया। इसका शुभारम्भ थोक केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार के सभापति और भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने किया। इस अवसर पर उपभोक्ताओं को एक एक किलो चना दाल के पैकेट वितरित किए गए। प्रत्येक उपभोक्ता को 2 किलो राशन दाल 41 प्रति रुपये प्रति किलो के हिसाब से दी गई।
इस अवसर पर विकास तिवारी ने कहा कि उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर दाल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उपभोक्ता भंडार की सभी दुकानों पर दाल वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। अगले माह में कुछ अलग प्रकार की दालों का भी वितरण उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर किया जाएगा।
उपभोक्ता भंडार के उपसभापति शंकर शर्मा ने कहा कि यह दाल बाजार में 65 से 70 किलो बिक रही है। जबकि राशन की दुकानों पर मात्र 41 प्रति किलो के हिसाब से दी जाएगी।
इस योजना का शुभारंभ करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक पूनम, विक्रेता वीरेंद्र त्यागी, भंडार प्रभारी गजेंद्र कुमार, भाजपा नेता मुकेश दलाल आदि उपस्थित रहे।