एसआरएचयू-बायोसाइंस विभाग के भवन का उद्घाटन

0
1202

डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एचआईएमएस) के बायो साइंस विभाग के नए भवन का उद्घाटन किया गया। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि स्टूडेंट्स का ओवरऑल डेवलेपमेंट विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है।

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में पूजा-अर्चना के साथ एचएमआईएस के अधीन संचालित बायोसाइंस विभाग के नए भवन का लोकर्पण किया गया। इस दौरान भवन में कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने समस्त फैकल्टी के साथ निर्मित क्लास, लाइब्रेरी, लैब व रिसर्च सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भवन होने से विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को अध्ययन कार्य के साथ रिसर्च में फायदा मिलेगा। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि स्टूडेंट्स को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरुप हम सुविधा देने को प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में निर्माण कार्य जारी हैं। उद्धाटन के दौरान डॉ.सुनील सैनी, डॉ.मुश्ताक अहमद, डॉ.सीएस नौटियाल, डॉ.विवेक कुमार, डॉ.आरसी रमोला, अमरेंद्र कुमार, आरपीएस रावत, विजय कुमार, अखिलेश कुमार, कुमार सचिन, अभिषेक मिश्रा, अभिषेक सक्सेना आदि मौजूद रहे।

एसआरएचयू में बायो साइंस कोर्स का संचालन
बीएससी ऑनर्स (माइक्रोबायोलॉजी), बीएससी ऑनर्स (बायोटेक्नोलॉजी), एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी), एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी), एमएससी (बायोकैमेस्ट्री)

प्लेसमेंट सेल के भवन का लोकर्पण
इसी कड़ी में कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने प्लेसमेंट सेल के नए भवन का भी लोकर्पण किया। प्लेसमेंट सेल के विभागाध्यक्ष दलबीर सिंह ने बताया कि एसआरएचयू के स्टूडेंट्स का अमेजन, विप्रो, बजाज, कैपेगिनी, जेनपेक्ट, हीताची, एनआईआईटी, मैक्स हेल्थकेयर, मेदांता द मेडिसिटी, फोर्टिस आदि विभिन्न नामचीन कंपनियों में प्लेसमेंट किया जा चुका है।