उत्तराखंड में मौसम की मार लोग बेहाल

0
582
यूनिफॉर्म

देहरादून, उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले आने वाले 3 दिनों में प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए रेड अलर्ट प्रदेश के लिए रखा हुआ है। मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले आने वाले 3 दिनों में उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी हिमपात होगा तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, साथ ही मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रशासन को अवगत करा दिया है कि अगले आने वाले थे 3 दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा साथ ही टूरिस्ट प्लेस पर जमकर बर्फबारी होगी जिसके बाद सड़कों पर हिमपात जमने की संभावना है ,इसलिए किसी तरीके का रोड जाम ना हो उसके लिए पहले से ही प्रशासन को मौसम विभाग द्वारा बता दिया गया है।

बीते रोज उत्तराखंड में हुई बर्फबारी से जहाँ उत्तराखंड की पहाड़ियां सफेद हो चुकी है तो वही आम जीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। वहीं पर्यटकों का रुख उत्तराखंड की तरफ हुआ है पर मौसम विभाग ने एक बार फिर आज से बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में उत्तराखंड के पहाड़ो पर बर्फबारी से लेकर बारिश हो सकती है तो वही मैदानों में कोहरा और धुन्ध लोगों की परेशानियां बढायेगा जिससे मैदानों में तापमान सामान्य से काफी नीचे जा सकता है।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनो तक ऊँचाई वाले स्थानों में बर्फबारी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बर्फबारी के चलते मैदानों में कोहरा और धुंध छाई रहेगी जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। मैदानों में तापमान सामान्य से कई डिग्री तक कि गिरावट आ सकती है । मतलब साफ है की आने वाले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट से जहाँ पहाड़ो से लेकर मैदानों तक जबदस्त ठंड का आगाज आगमन हो जाएगा जिससे आम जीवन काफी प्रभावित होगा।

आपको बता दे कि उत्तराखंड के चारो धाम पहले ही वर्फ से ढके हुए हैं चारो धामो में कई फीट बर्फ गिरी हुई है, हाल में हुई बर्फबारी ने जहाँ कई पर्यटक स्थलों की रौनक तो जरूर बढ़ायी है पर साथ ही आम लोगो की मुश्किलें भी कई जगह रास्ते बन्द हो चुके हैं तो कई जगह से सड़कों पर जमी बर्फ से दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है।

लगातार उत्तराखंड में बड़ी सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सभी रैन बसेरों को दुरुस्त करने के आदेश जारी किए हैं जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि जिस तरीके से लगातार सर्दी का प्रकोप जारी है उसको देखते हुए सभी रैन बसेरों को दुरुस्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं ।हाल ही में मैंने भी औचक निरीक्षण रेन बसेरो का किया था जो रेन बसेरों में काफी अच्छी व्यवस्था की गई है और साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक थी सभी रेन बसेरा सही तरह से व्यवस्था की जाए इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है।

कुल मिलाकर साफ है कि कड़ाके की ठंड लोगो की मुश्किलों में इजाफा करने को तैयार है, साथ ही पहाड़ भी बर्फ की सफेद चादर से ढकने के बाद वहां की आम लोगों की ठिठुरन को बढाने के साथ स्थानीय व्यापार के लिए अच्छा संकेत है, साथ ही अच्छी बर्फबारी से किसानों को भी अच्छा फायदा होने की उम्मीदें हैं।