देहरादून, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत प्रदेशभर में गुरूवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। जहां मैदानी इलाकों में बारिश जारी रही तो वहीं पहाड़ी इलाकों केदारनाथ सहित अन्य जगहों पर में बर्फबारी शुरू हो गई। इससे तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चारधाम समेत साढ़े 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना बन रही है, जबकि गढ़वाल और कुमाऊं के निचले इलाकों में दिनभर बारिश के आसार हैं। वहीं राज्य के छह जिलों में 24 घंटे ओलावृष्टि की चेतावनी जार की गई है।
गुरुवार को राजधानी देहरादून में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही। पर्यटन नगरी धनौल्टी में भी मौसम का मिजाज बदलने से झमाझम बारिश हुई। तापमान में आई गिरावट के कारण धनौल्टी में एक बार फिर से हिमपात हो सकता है।
केदारघाटी सहित रुद्रप्रयाग व अन्य स्थानों पर रुक-रुककर बारिश हो रही। इसके साथ ही चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में साढ़े दस बजे के बाद बर्फबारी शुरू हो गई। यहां मैदानी इलाकों में सुबह से बारिश जारी रही। यमुनोत्री धाम सहित घाटी भी बर्फबारी के आगोश में है। नई टिहरी, पौड़ी, कोटद्वार में बारिश हुई। इसके साथ ही अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे।
स्थानीय लोगों ने हिमपात होने की संभावना जताई है। श्रीनगर स्थित अलकनंदा घाटी में भी बारिश हुई। घनसाली में हल्की बूंदा बांदी के साथ घुप अंधेरा छा गया और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई।
मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों में बृहस्पतिवार दोपहर से अगले 24 घंटे में देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में ओलावृष्टि और झक्कड़ की चेतावनी जारी की है। वहीं गढ़वाल और कुमाऊं के ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटों में देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। विभाग ने स्थानीय प्रशासन को एहतियात बरतने की सलाह दी है।