मौसम के तेवर बदले, स्कूलों में अवकाश घोषित

0
772

हरिद्वार, देहरादून: मौसम विभाग द्वारा जिले में ओलावृष्टि और मौसम खराब की चेतावनी के बाद डीएम हरिद्वार व डीएम देहरादून, ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आज यानि की 22 तारीख की अवकाश के निर्देश दिए है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों की भी छुट्टी की गई है।

जिलाधिकारी हरिद्वार, दीपक रावत ने लोगों को ओलावृष्टि और मौसम ज्यादा खराब होने पर घरों से न निकलने की हिदायत दी है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हरिद्वार प्रशासन ने कमर कस ली है। जिसके तहत सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 22 तारीख की अवकाश के निर्देश दिए। बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जनपदों में 22 जनवरी को बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अंदेशा जताया है। जिसके चलते डीएम ने अवकाश के निर्देश दिए।

देहरादून,  राजधानी देहरादून सहित प्रदेशभर में मौसम का तेवर बदल गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार देहरादून में सोमवार दोपहर बाद से बारिश का दौर शुरू हो गया है। सूबे में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

मौसम के बदलते तेवर को देख दून जिला प्रशासन ने जिले में संचालित कक्षा एक से कक्षा 12 तक के समस्त शासकीय गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों के साथ सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में मंगलवार यानि आज, एक दिन का अवकाश घोषित किया है। वहीं मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की प्रदेश के खासकर उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ तथा देहरादून के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और बर्फबारी होने की सम्भावना है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने जनपद में संचालित कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों के साथ सभी आंगवाड़ी केन्द्रों में अवकाश के आदेश जारी किए हैं।

जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को जनपद में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में आदेश का अनुपालन कराने के निर्देश दिए।