आयकर विभाग ने किया 3200 करोड़ के टीडीएस घोटाले का पर्दाफाश

0
867

नई दिल्ली। 447 कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से तो टैक्स काट लिया, लेकिन उसे सरकार के पास जमा नहीं करवाया आयकर विभाग ने 3,200 करोड़ रुपये के टीडीएस घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस क्रम में आईटी डिपार्टमेंट ने 447 कंपनियों का पता लगाया है जिन्होंने अपने कर्मचारियों से तो टैक्स काट लिया, लेकिन उसे सरकार के पास जमा नहीं करवाया। दरअसल में इन कंपनियों ने कर्मचारियों के काटे गए टीडीएस को अपने बिजनेस में ही इन्वेस्ट कर दिया।

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया है कि विभाग की टीडीएस शाखा ने इन कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है| कई मामलों में वारंट भी जारी कर दिए गए हैं। इनकम टैक्स एक्ट के तहत इन मामलों में तीन महीने से लेकर जुर्माने के साथ 7 साल तक की सजा हो सकती है। आरोपी कंपनियों और मालिकों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 276 बी के तहत कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली स्थित विभाग के प्रवक्ता ने भी इस सूचना से इनकार नहीं किया है।