ऋषिकेश-देहरादून में आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी

0
323
छापेमारी

ऋषिकेश, देहरादून और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में इनकम टैक्स विभाग द्वारा गुरुवार की सुबह आठ बजे से लगातार की जा रही छापेमारी की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। इस दौरान टीम के सदस्यों ने फाइनेंसर के यहां से मोटी रकम के साथ जमीनों से संबंधित दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। यह कार्रवाई विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ठाकुर मपवाल व डिप्टी डायरेक्टर रितेश भट्ट के नेतृत्व में की जा रही है।

गुरुवार की सुबह आयकर विभाग द्वारा ऋषिकेश नगर में एक साथ 6 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापों की कार्रवाई प्रारंभ की गई थी। परंतु गुरुवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण प्रतिष्ठान बंद मिले थे, जिसके चलते टीम के सदस्यों को अपनी कार्रवाई को अमल में लाने के लिए प्रतीक्षा करना पड़ा था। शुक्रवार को प्रतिष्ठान खुलने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

मारे गए छापों के बाद नगर में हड़कंप मचा है। टीम द्वारा वीलाना होटल और नगर के प्रतिष्ठित प्रॉपर्टी डीलर एवं फाइनेंसर के यहां छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार देहरादून में 11 जगहों पर, ऋषिकेश में 6, सहारनपुर में 13, दिल्ली में 8 जगह छापे मारी की कार्रवाई चल रही है। इसमें प्रमुख रूप से प्रसिद्ध व्यापारी मंजीत जौहर, राज लुंबा, मेहता बर्दस, भाटिया, नवीन कुमार मित्तल, नितिन गुप्ता, आदि व्यापारियों के घरों और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।