इनकम टैक्स की छापेमारी से खलबली

0
706

काशीपुर। आयकर विभाग ने काशीपुर के नामी राईस मिलर की फैक्ट्री में छापा मार कर हडकम्प मचा दिया, बताया जा रहा है कि राईस मिलर की बेनामी सम्मपत्तियों को लेकर आयकर की छापेमारी की गयी थी, राईस मिलर मुकेश बंशल की बंसल सीड्स और घर पर आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापेमारी की, जिससे कर्मचारियों और परिवार के लोगों में हडकम्प मच गया, वहीं आयकर विभाग की टीम ने घर और राईस मिल के गेट बंद कर दिये जिससे किसी की भी आवाजाही ना हो सके, कई घण्टो कर आयकर विभाग के अधिकारी फाईलों को टटोलते रहे, साथ ही सम्पत्तियों से जुडे दस्तावेजों की जानकारी जुटाने में लगे रहे, वहीं आयकर विभाग की इस छापेमारी से शहर के कई और बडे घरानों में हडकम्प मची रही और लोग भागदौड में लगे रहे।