आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी,चार दुकानों पर एकसाथ छापेमारी

0
569

काशीपुर, के मुख्य बाजार में कल शाम आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही से हड़कंप मच गया। विभाग ने कोतवाली पुलिस के जवानो के साथ आज नगर के मेन बाजार स्थित हंस इलेक्ट्रॉनिक्स कश्मीर हॉउस, प्रयाग इलेक्ट्रॉनिक्स और टंडन इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतिष्ठानों और ठिकानो पर छापा मारते हुए दस्तावेजों को खंगालते हुए अपने कब्जे में लिया।

विभाग की अचानक इस कार्यवाही से मुख्य बाजार सहित काशीपुर नगर में हड़कंप मच गया। खबर लिखे जाने तक जहा विभाग की कार्यवाही जारी थी तो वही विभाग के आयकर उप आयुक्त जीतेन्द्र सोनकर ने बताया कि, “काशीपुर आयकर विभाग की चार टीम अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही कर रही हे जिन लोगो के दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई जाएगी उसके खिलाफ ठोस कार्यवाही अमल में लाइ जाएगी।”