आयकर विभाग की ताबड़ तोड़ छापेमारी से प्रदेश में हड़कंप

0
1091

इनकम टैक्स ने हल्द्वानी के डहरिया क्षेत्र में पंचवटी की डायरेक्टर प्रिया शर्मा के घर में छापा मारा।पंचवटी की डायरेक्टर प्रिया शर्मा उधम सिंग नगर में एलाइंस बिल्डर की सहयोगी है।आयकर विभाग छानबीन में जुटी हुई है |इनकम टैक्स की हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीर व देहारादून में छापेमारी से सभी विभागों में हड़कंप। रुद्रपुर में पीसीएस दिनेश प्रताप सिंह के घर में पहला छापा पड़ा है। दिनेश प्रताप सिंह अपने एक खास पटवारी के जरिए घूस का पैसा लेते थे। पटवारी के यहां भी इनकम टैक्स की छापेमारी। काशीपुर में दिनेश प्रताप की सास के घर में भी इनकम टैक्स की टीम का छापा। घूस का पैसा पंचवटी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में इनवेस्ट किया जा रहा है। हल्द्वानी के जज फार्म में पंचवटी की डायरेक्टर प्रिया शर्मा के घर में भी इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। हल्द्वानी के रामपुर रोड, किच्छा, रुद्रपुर, काशीपुर व देहरादून में प्रोजेक्ट चल रहे हैं। देहरादून में भी पंचवटी के ऑफिस पर आटकर टीम मौजूद। हल्द्वानी, लखनऊ व देहरादून की टीमों की संयुक्त छापेमारी से पूरे प्रदेश में सनसनी।

लखनऊ कानपूर से आयकर विभाग की 22 टीमें पहुची रुद्रपुर और प्रदेश के अन्य जगह।भारी पुलिस बल के साथ आयकर विभाग के अधिकारी मौजूद।